रेस्टोरेंट में जम कर खाने के बाद हार्ट अटैक की एक्टिंग करने वाला युवक हुआ गिरफ़्तार

खबर है लिथुआनिया की जहाँ एक शख्स ने हार्ट अटैक का नाटक कर एक-दो नहीं, बल्कि कुल 20 रेस्टोरेंट को चूना लगाया। शख़्स ने 20 रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाया, और बिल देने के समय हार्ट अटैक का नाटक कर भाग निकला।

ये शख्स जिस भी रेस्टोरेंट में जाता था, वहां जाकर अपनी पसंद की सारी चीजें आर्डर कर लेता था. कई गिलास व्हिस्की पीता था और डेजर्ट भी खाता था. ये सब खाने के बाद जब उसने बिल थमाया जाता था, तब वह अपने सीने पर हाथ रखकर ऐसा जताता था कि उसे हार्ट अटैक आ रहा हो. वह रेस्टोरेंट में हार्ट अटैक का नाटक करते-करते बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता था. इसके बाद लोगों से कहता खा कि वो उसे अस्पताल लेकर जाएं क्योंकि उसे हार्ट अटैक जैसा महसूस हो रहा है।

इस शख़्स के चक्कर में कई लोग मारे भी गए हैं, जिन्हें खाते वक़्त हार्ट अटैक आया मगर रेस्टोरेंट वालों ने समझा कि वो बिल देने के समय नाटक कर रहे हैं।

Source: aajtak

Share your love