खबर है यूपी के फतेहपुर से जहां एक युवक ख़ुद की शादी में सोता ही रह गया और फिर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया।
दरअसल, दूल्हा नशे में धुत होकर बारात लेकर पहुँचा और उसकी स्थिति यह रही कि वो घोड़ी से उतर तक नहीं पाया. किसी तरह बारातियों ने उतारकर दूल्हे को चारपाई पर लिटा दिया और दूल्हा चारपाई में ही सो गया। इस दौरान दूल्हे के साथ आए बाराती लौट गए.
नशे में धुत दूल्हे के बारे में जब दुल्हन को पता चला तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हा रातभर चारपाई पर आराम से सोता रहा. सुबह होने पर लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बना लिया और शादी की तैयारियों में हुए खर्च की मांग की. दुल्हन के पिता ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष के लोगों ने आपस में समझौता कर लिया और इस बीच दूल्हा सोता ही रहा।
Source: uptak