जहां लोगों को डर है कि एआई उनकी नौकरी खा लेगी वहीं एक महिला ने एआई की ही नौकरी खा ली

दुनिया की कई कंपनियों ने इंसानों को नौकरी देने की जगह एआई से काम लेना शुरू भी कर दिया है। जहां एआई के बढ़ते उपयोग से लोगों को डर है कि एआई उनकी नौकरी खा लेगी वहीं एक महिला ने एआई की ही नौकरी खा ली।

खबर आ रही है चीन से जहां एक महिला रोबोट की ही नौकरी खा जाने के चलते चर्चा में है। दरअसल, ये चीनी महिला रोबोट की तरह काम कर रही है।

पहले खबर आई की चीन के चोंगकिंग के एक रेस्टोरेंट ‘हॉटपॉट’ में एक एंड्रॉयड वेट्रेस काम करती है यानी वो एक रोबोट है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग इतनी ज्यादा इंसान जैसी दिखने वाली रोबोट को देखकर हैरान रह गए। इसका वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ तो कई न्यूज आउटलेट इसे देखने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे. यहां जाकर समझ आया कि दरअसल ये तो एक इंसान ही है जो अपने टैलेंट से रोबोट जैसा बर्ताव कर रही है. साथ ही ये लड़की कोई और नहीं बल्कि 26 साल की किन थी जो इसी रेस्टोरेंट की मालकिन है।

फ़िलहाल महिला को देख कर और भी लोग एआई बनना सीख रहे हैं ताकि उनकी नौकरी बची रहे।

Source: businessinsider

Share your love