खबर है दिल्ली एनसीआर की, जहां सोने की चैन खींचने की कोशिश करते हुए एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया और उसके बाद उसे छोड़ने के बदले हरियाणवी गाने पर जमकर डांस करवाया।
पहले तो चोर ने डर के मारे नाचना शुरू किया लेकिन बाद में उसे भी मज़ा आने लगा और जमकर ठुमके मारने के साथ-साथ, अलग-अलग स्टेप भी किए। उसका नाच देखकर उसे पकड़ने वाले भी खुद को नाचने से रोक नहीं पाए और उसके साथ नाचने लगे।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें उसके ठुमके देखकर लोगों ने कहा “लगता है हाथ की सफाई से ज्यादा डांस की प्रैक्टिस करता था इसलिए पकड़ा गया”।
Source: instagram