खबर है मेरठ के पालमपुर से ,जहाँ एक छात्र के दसवीं में 93.5% ये तो वो बेहोश हो गया, और फिर उसके घर वालों ने उसे ICU में भर्ती कराया।
मेरठ निवासी अंशुल कुमार महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज मोदीपुरम में दसवीं का छात्र है. शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ तो उसने घर पर ही लैपटॉप पर अपने नंबर देखे. बताया जा रहा है कि अंकुश के 93.5 फीसदी अंक आए. रिजल्ट देखने के बाद एकाएक छात्र बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.
अंकुश को ख़ुद भी उम्मीद नहीं थी कि उसके इतने अधिक अंक आयेंगे। अंकुश के बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई. उसे घर पर ही होश में लाने का प्रयास किया गया, लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर उसको तुरंत ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Source: aajtak