खबर है नोएडा से जहां रील पर कमेंट को लेकर छात्राएं आपस में भिड़ गईं।
इंस्टाग्राम रील पर कमेंट में शुरू हुई लड़ाई सड़क पर आ गई। पोस्ट पर कमेंट में बात बिगड़ने के बाद मिलने की जगह तय हुई। सेक्टर-93 की तय जगह पर मिलने पहुंची चार नाबालिग छात्राएं आपस में भिड़ गईं। घटना शनिवार की बताई जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लड़ाई में शामिल दो छात्राएं सगी बहनें बताई गई हैं।
फ़िलहाल पुलिस के मुताबिक चारों छात्राएं नाबालिग हैं। पुलिस ने चारों के अभिभावकों को थाने बुलाया। साथ ही लड़कियों की काउंसलिंग की गई।
Source: livehindustan