चोर ने नोटों वाली माला में से चुराया एक नोट, तो दूल्हा शादी छोड़ भागा चोर के पीछे

तो भाई, ख़बर है मेरठ की, जहाँ एक दूल्हे को नोटों वाली माला में से चोर ने एक नोट चुरा लिया। दूल्हा शादी छोड़कर चोर के पीछे पड़ गया।

चोर ने टेंपो में बैठकर भागने की भी कोशिश की, लेकिन दूल्हा मानो किसी एक्शन हीरो की तरह टेंपो पर लटक गया और फिर खिड़की से एंट्री मारकर चोर को पकड़ा और खूब धोया।

भाई, मुझे तो डर है कि ये सब देखकर दुल्हन के साथ-साथ उसकी सहेलियां भी दूल्हे से इम्प्रेस होकर उसी से शादी करने की ज़िद न करने लगें। मैं लड़का होके इम्प्रेस हो गया यार।

Source: navbharattimes

Share your love