खबर है जौनपुर की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से जहां आंसर शीट की जांच में कई अनियमितता सामने आई है.
यह मामला फार्मेसी विभाग से जुड़ा है, जहां यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कॉपी जांच के दौरान ज्यादा अंक दे दिए थे. जबकि कॉपी में सही आंसर की जगह जय श्री राम पास कर दीजिए और अन्य चीजें लिखी हुईं थी. इस मामले पर छात्र नेता ने RTI लगाई थी. जिसके बाद बाहरी शिक्षकों से कॉपी का मूल्यांकन कराया गया. जिस सब्जेक्ट में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कॉपी चेक कर 52 और 34 नंबर दिए थे उसी कॉपी की जांच जब बाहरी शिक्षकों द्वारा की गई तो उसमें छात्रों को ‘शून्य’ और 4 नंबर मिले.
मामले की गंभीरता को देखते हुए दो प्रोफेसर को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया है।
Source: tv9hindi