ऑर्केस्ट्रा बंद करवाने आया पुलिस वाला, ऑर्केस्ट्रा देख खुद लगा नाचने

खबर है छत्तीसगढ़ के चंपा जिले की जहाँ गाँववालों ने ऑर्केस्ट्रा बंद करवाने के लिए पुलिस को बुलाया तो पुलिसवाला लड़कियों को नाचता देख खुद उनके साथ नाचने लगा और उन्हें पैसे भी देने लगा।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे देख लोग उस पुलिसवाले को रियल लाइफ चुलबुल पांडे बुलाने लगे।

हालांकि, प्रशासन ने पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद लोगो ने कहा “पुलिस में रहके तो ये ऑर्केस्ट्रा बंद नहीं करवा पाया, लेकिन अब ऑर्केस्ट्रा में डांसर बनके जरूर दुसरो का ऑर्केस्ट्रा बंद करवा देगा”

Source: indialivebulletin

Share your love