तो भाई, जालंधर में पुलिस को एक आदमी का ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान कैंसल करना पड़ा क्योंकि पुलिस ने खुद दारू पी हुई थी।
दरअसल, पुलिस ठीक-ठीक के बाहर चेकपोस्ट लगाकर खड़ी थी और जो भी पीकर बाहर आता, उसका सीधा चालान काट देती। ऐसे में सुरेश नाम का बंदा जब पीकर आया तो पुलिस ने उसका भी चालान कर दिया। लेकिन सुरेश भी ऐसा था कि “तू शेर तो मैं सवा शेर।” उसने भी कह दिया, “सर चालान भरना तो छोड़ो, मैं अभी-अभी अपनी गाड़ी में आग लगा दूंगा, बस आप भी एक बार इस मशीन में अपना टेस्ट करा लो।” फिर क्या था, पुलिस को अपनी नौकरी बचाने के लिए उसका चालान कैंसल करना पड़ा।
तो भाई, दारू पीने से बंदे डेरिंग तो हो ही जाते हैं, जिसके अपने फायदे भी हैं!