खबर आ रही है बिहार से जहाँ एक शादी के दौरान दुल्हन पक्ष के लोगों ने दहेज ना लेने के कारण दूल्हे समेत उसके परिवार के लोगों की जमकर पिटाई की
दुल्हे का कहना है कि ससुर और सालों ने पैसों की लेन-देन पर कहासुनी की और फिर मारपीट शुरू की. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हे और उसके रिश्तेदार खाना खाने के लिए बैठे. इसी दौरान लड़की के पिता ने दूल्हे को बार-बार पैसे देने की कोशिश की. लेकिन दूल्हा पैसा लेने से मना करता रहा. जिसके बाद दोनों तरफ से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते ये कहासुनी झड़प में बदल गई और मारपीट में कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर विदाई करवा दी।
जहाँ लोग दूल्हे की तारीफ कर रहे हैं वहीं दुल्हन दूल्हे के दहेज ना लेने से दुखी है।
Source: livehindustan