अगर आपको लगता है कि भारत के लोग ही चाय के इस कदर दीवाने हैं कि वो मात्र चाय के लिए लड़की देखने चले जाते हैं, या एक कप चाय के लिए बॉर्डर पार पाकिस्तान घुस जाते हैं तो शायद आप ग़लत हैं।
चीन में एक ऐसी हवा में लटकती चाय की दुकान है जहाँ लोग चाय के लिए रस्सी के बल लगभग चार सौ फीट चढ़ते हैं। यह दुनिया की इकौलती दुकान है, जो पहाड़ों पर हवा में लटकी हुई है।
शिनिउझाई नेशनल जियोलॉजिकल पार्क में पहाड़ के किनारे लकड़ी से बनी यह टंगी गुमटी देखने में बेहद छोटी लगेगी, लेकिन यह एक पूरी दुकान है। दुकान पर चाय पीने के लिए रस्सी के सहारे चढ़कर जाते हैं और इस एडवेंचर का आनंद उठाते हैं।
दुनिया में इस दुकान को सबसे असुविधाजनक सुविधा स्टोर करार दिया गया है।