तालिबान ने की शांति की बात, इजरायल और हमास से जंग रोकने की करी अपील

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। खबर है कि तालिबान इस संघर्ष से दूर रहने का फैसला कर रहा है। इतना ही नहीं तालिबान चाहता है कि दोनों पक्ष बैठक शांति से मुद्दे को सुलझाएं।

तालिबान इजरायल के साथ युद्ध में अपने लड़ाकों को फिलिस्तीन नहीं भेजेगा तालिबान का कहना है कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं हमारा ध्यान क्षेत्र में शांति स्थापित करने पर हैं।

तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि ‘तालिबान अपने पुराने बयान पर काबिज है कि हमारी जमीन का इस्तेमाल किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि के लिए नहीं होगा और न ही हम ऐसी किसी गतिविधि का हिस्सा होंगे।

साथ ही तालिबान ने हमास द्वारा महिलाओं के साथ की गई बर्बरता की निंदा की।

Source: livehindustan

Share your love