दो सौ से भी अधिक चुनाव हारने के बाद भी वापिस चुनावी मैदान में हैं पैंसठ वर्षीय पद्मराजन

देश के सबसे बड़े सियासी दंगल में एक से बढ़कर एक योद्धा मैदान में हैं, जिनमें एक ऐसे शख्स हैं, जो अब तक 200 से अधिक बार चुनाव लड़ चुके हैं और सभी हार हार चुके हैं।

खबर है तमिलनाडु से जहां 65 साल के के.पद्मराजन को इलेक्शन किंग के साथ ‘वर्ल्ड बिगेस्ट इलेक्शन लूजर’ की उपाधि मिल चुकी है. 238 बार चुनाव हार चुके के पद्मराजन फिर से तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले की एक संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जैसे बड़े नेताओं के खिलाफ हार चुके हैं लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी. यही वजह है कि तमिलनाडु के इस प्रत्याशाी को जीत के लिए नहीं बल्कि हार के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.

पद्मराजन (Padmarajan) अब तक 5 बार राष्ट्रपति, 5 बार उपराष्ट्रपति, 32 बार लोकसभा, 72 बार विधानसभा, 3 बार MLC और एक बार मेयर समेत कई चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें हार चुके हैं।

Source: aajtak

Share your love