खबर है उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से जहां एक शादी में रसगुल्लों को ले कि विवाद हुआ , जिसके चलते 6 लोग घायल होगाए और उन्हें पास के अस्पताल में भरती करवाया गया.
दरअसल पूरा मामला शमशाबाद इलाक़े का है जहां एक शादी सम्हारो में रसगुल्ले की कमी को ले के शक्स ने टिप्पणी कर दी , बस फिर क्या था दोनों पक्ष में विवाद बढ़ गया और बात मार पीट तक आ गयी.
मेहमान पक्ष और घरातियों के बीच लाठी और डंडे से मार होने लगी. बीचबाचाव करने आये लोग भी चोटिल हुए.
पुलिस ने एक महिला समेत 6 लोगो को अस्पताल में भर्ती करवाया.
खेर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
Source: amarujala