तो भाई खबर है यूपी के हरदोई की, जहां बस 10 रुपये की उधारी के लिए दुकानदार ने पुलिस केस कर दिया।
दरअसल, एक पान वाले ने 1.5 साल पहले एक ग्राहक को 10 रुपये का गुटखा उधार दिया था। लेकिन जब ग्राहक ने ढाई साल बाद भी 10 रुपये नहीं चुकाए तो पानवाले ने पुलिस केस कर दिया।
भाई, मैं तो यही कहूंगा इस केस में जज कोई भी हो, वकील अजय देवगन ही होना चाहिए।
Source: navbharattimes