दीपावली के दिन लक्ष्मी जी के लिया दरवाजा खुला रखा, उसी दरवाज़े से घुस गये चोर

दीपावली के दिन पूजा-पाठ के बाद कई लोग अपने घर का दरवाजा खुला रखते हैं कि लक्ष्मी घर में आएंगी। इसी के चलते लकड़गंज इलाके में एक कारोबारी ने दीपावली के दिन पूजा-पाठ के बाद फ्लैट का दरवाजा खुला छोड़कर परिवार सहित सो गया। लक्ष्मी तो नहीं आई, उल्टा चोर फ्लैट का दरवाजा खुला देखकर दबे पांव घुसा और नकदी, सोने के छोटे – बड़े बिस्कीट, चांदी की मूर्तियों सहित करीब 10 लाख रुपए का माल चुरा ले गया।

दीपावली के दिन मनीष नाम के कारोबारी ने परिवार के साथ लक्ष्मी पूजन किया। लक्ष्मी पूजन के बाद 13 नवंबर को सुबह करीब 5 के दरमियान फ्लैट का दरवाजा खुला रखकर सो गए थे। सुबह करीब 9 बजे उनके घर की नौकरानी आई तो मनीष उठे। मनीष को उनका मोबाइल फोन नहीं दिखा। तब उन्होंने घर में खोजबीन करने लगे। इस दौरान उन्हें पूजा घर में जाकर देखा, तो वहां पर रखी चांदी की तीन मूर्तियां, सोने के 9 बिस्कीट, चांदी के सिक्के व नकदी 80 हजार रुपए नहीं दिखे। अज्ञात चोर उनके घर से करीब 9 लाख 99 हजार 400 रुपए का माल चुरा ले गए।

फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source: bhaskar

Share your love