देखो भाई, ख़बर के यूपी के मुज़फ्फरनगर की, जहाँ बेटे को हाथ लगाने पर उसकी माँ और बहन ने पीटी टीचर को जूतों से धो दिया।
दरअसल, हुआ ये कि लड़का अपनी मम्मी और बहन को लेकर स्कूल का एनुअल फंक्शन देखने पहुँचा था। लेकिन पीटी टीचर ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया क्योंकि लड़का 2 साल पहले ही स्कूल से पासआउट हो चुका था और रोकने के लिए उन्होंने लड़के का हाथ पकड़ लिया। बस यहीं से बात बिगड़ गई और लड़के की मम्मी और बहन ने पीटी टीचर को जो धोया,जो धोया उनके कपडे तो फाड़ दिए।
भाई, में बस यही चाहता हूँ की पीटी टीचर को पीटते हुए इंग्लिश वाली मैम ने न देख लिया हो, वरना तो वो दोबारा स्कूल में मुँह भी नहीं दिखा पाएंगे।
Source: navbharattimes