फ्लाइट में लगेज कम करने के लिए शख़्स ने एक्स्ट्रा 10 जोड़ी कपड़े पहने

फ्लाइट में तय वजन से ज्याद लगेज का अलग ले चार्ज देना होता है। लेकिन इस चार्ज से बचने को एक ब्रिटिश शख्स ने सभी एक्स्ट्रा 10 जोड़ी कपड़े पहन लिए, ताकि उसका लगेज कम हो सके।

दरअसल, रेयान कार्ने विलियम्स को आइसलैंड से लंदन आना था। लेकिन केफ्लाविक हवाईअड्डे पर ब्रिटिश एयरवेज ने उनके शरीर में 10 जोड़ी पैंट-शर्टें देख उड़ान के लिए उन्हें बोर्डिंग पास देने से इनकार कर दिया। इसके बाद रेयान ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए नस्लीय हरकत करार दिया।

आखिर में नॉर्वे एयरलाइन की फ्लाइट लेकर वह ब्रिटेन वापस पहुंचे।

हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, जब कोई इतने कपड़े पहनकर विमान में सफर करने के लिए निकला हो। इससे पहले स्कॉटलैंड के गायक जेम्स मैकएल्वर 12 जोड़ी कपड़े पहनकर 2015 में लंदन से ग्लासगो की फ्लाइट में सवार हुए थे और तब वह गर्मी से बेहोश हो गए थे।

Source: navbharattimes

Share your love