खबर है गोरखपुर से जहां एक शक्स ने कमिश्नर और जिला मजीस्ट्रेट को एक पत्र लिख उनका ध्यान आकर्षित किया.
ये पत्र कोई मामूली पत्र नहीं है इस में इस शक्स ने निवेदन किया है के उससे भारत रत्न दे के उसकी मनोकामना पूरी की जाये.
पत्र लिखने वाले का नाम विनोद कुमार गोंड है. इस शक्स के मुताबिक़३० सितंबर को जब वो ध्यान साधना कर रहा था तब उसको अचानक अंत: कारण में भारत रत्न पाने की आवाज़ आयी.
इतना ही नहीं विनोद ने अब सांसद , विधायक आदि से भी गुहार लगायी है.
हैरान करने वाली बात तो ये है के उसका पत्र राष्ट्रपति भवन तक जा पहुँचा है और राष्ट्रपति भवन से कॉल भी आयी जिसमें उसको अवार्ड के लिए अयोग्य बताया और दुबारा भारत रतन पुरस्कार कि माँग ना करने की सलाह दी.
Source: abplive