अगर आप विदेशों में घूमने-फिरने की फोटो, होटलों में पार्टी करते हुए फोटो, महंगी कार जैसे फोटो इंस्टाग्राम या फ़ेसबुक में अपलोड करते हैं ताकि आपके दोस्त और दुश्मन देखें तो याद रखिए अब ये सब आयकर विभाग भी देख रहा है।
हाल ही में फेसबुक पर ख़ुदको रईस दिखाने के चलते 20 लोग आयकर के शिकंजे में फंस चुके हैं।
सोशल साइट देखकर नोटिस भेजने का यह अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने 20 लोगों को नोटिस भेज जवाब मांगा गया है। ये भी इसी तरह की लगातार पोस्ट के कारण आयकर विभाग की नजरों में आए। इनके रिटर्न देख आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फ़िलहाल इनमें से अधिकतर लोग अपने पोस्ट डिलीट करने में जुटे हैं।
Source : navbharattimes