खबर आ रही है भोपाल के से जहां एक महिला ने अपने पति को इसलिए दिया है क्योंकि उसका पति उसे हनीमून पर गोवा बोलकर अयोध्या ले आया।
दरअसल, पति ने उसे हनीमून पर गोआ ले जाने का वादा किया था लेकिन जब वक्त आया तब वो अयोध्या से इतना प्रभावित हो गया कि वो गोवा की टिकट कैंसिल करा के अयोध्या आ गया।
तलाक की अपनी अर्ज़ी में महिला ने कहा है कि उसका पति आईटी सेक्टर में काम करता है और अच्छा कमाता है. वो खुद भी अच्छा कमाती है. ऐसे में विदेश में हनीमून के लिए जाना कोई बड़ी बात नहीं है. बावजूद इसके महिला के पति ने उसे विदेश ले जाने से मना कर दिया और देसी डेस्टिनेशन के तौर पर गोआ चलने के लिए कहा.
फ़िलहाल पति अपनी पत्नी को ये कह कर तलाक़ देने के लिए राज़ी हो गया कि “जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं”।
Source: amarujala