10 की जगह 30 रुपये वाली लिपस्टिक ले आया पति, पत्नी रूठकर चली गई मायके, बोली- बहुत फिजूलखर्ची करते हैं

खबर है उत्तर प्रदेश के आगरा से जहां हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति को 30 रूपये की लिपस्टिक लाना महंगा पड़ गया. लिपस्टिक से विवाद इतना बढ़ गया कि पति और पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गई.

पत्नी को 30 रूपये की लिपस्टिक इतनी महंगी लगी कि वह अपने मायके चली गई. पत्नी चाहती है कि पति उसके लिए 10 रूपये तक की ही लिपस्टिक लाए.  

लेकिन जब पति महंगी लिपस्टिक लेकर आया तो पत्नी नाराज हो गई. इतना ही नहीं उसने पति की पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है.

मामला परिवार परामर्श केंद्र में आने के बाद काउंसलर ने बताया कि दोनों में महंगी लिपस्टिक लाने को लेकर विवाद हुआ है. पत्नी बच्चों के लिए पैसा बचाना चाहती है. पत्नी को समझाया गया है. फिलहाल, दोनों के बीच समझौता हो गया है.

Source: news18

Share your love