मोबाइल छीनकर युवक को जबरदस्ती बनाया BJP का सदस्य, FIR दर्ज

खबर आ रही है MP के छतरपुर से जहाँ 4 बाइक सवार युवकों ने एक युवक का मोबाइल छीनकर उसे जबरदस्ती BJP का सदस्य बना दिया।

दरअसल, हाल ही में BJP ने अपनी मेंबरशिप ड्राइव चालू की है, जिसमें फोन से मिसकॉल मारकर BJP का सदस्य बना जा सकता है। इसी बीच 4 बाइकसवारों का एक युवक का फोन छीनके उसे जबरदस्ती BJP का सदस्य बनाने की घटना सामने आई है।

हालांकि, युवक की शिकायत पर पुलिस ने 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Source: bharatexpress

Share your love