बिहार में महीनों से चल रहा था फ़र्ज़ी थाना, फ़र्ज़ीथाने की पुलिस को पकड़ने वाली पुलिस भी निकली फ़र्ज़ी

खबर आ रही है बिहार के बाँका से जहां महीनों से एक फर्जी थाना चल रहा था और इस थाना को पकड़ने वाली पुलिस भी फ़र्ज़ी निकली, महीनों से चल रही इस फर्जी थाने की किसी को भनक तक नहीं लगी. एक गेस्ट हाउस को थाना बनाया गया था और लोगों से पैसा ऐंठने का काम किया जाता था. यहां कॉन्स्टेबल से लेकर दारोगा तक की ड्यूटी थी. कोई भी इस थाने को देखकर पहली नजर में धोखा खा सकता था|

असली थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि गेस्ट हाउस के सामने सड़क पर एक अनजान महिला और युवक पुलिस के ड्रेस में दिखे. शक के आधार पर पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार पांच लोगों में एक तथाकथित महिला दारोगा थी, जिसने इस फ़र्ज़ी थाने को पकड़ा मगर ये दरोगा खुद नकली निकली जो बिहार पुलिस की फुल ड्रेस में थी. उसके पास एक पिस्टल भी थी.

असली पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पूरी तरह से जालसाजों का गिरोह है जो गाँव के के लोगों को पुलिस की नौकरी का झांसा देकर पैसा ठगता था.

फ़िलहाल बिहार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस खुद ही फ़र्ज़ी तो नहीं

Source: news18

Share your love