खबर आ रही है गांधीनगर, गुजरात से जहां एक नकली जज 5 साल से अपनी नकली अदालत चला रहा था और अरबों की सरकारी ज़मीन भी अपने नाम करा ली थी।
दरअसल, मॉरिस सैमुअल नाम का शख्स नकली जज बनता था और अपनी अदालत को असली दिखाने के लिए नकली वकील और स्टाफ भी रखे हुए थे। वो ज़्यादातर ज़मीन से जुड़े मामलों की सुनवाई करता था और ज़मीन अपने नाम पर करवा लेता था।
गुजरात में इससे पहले नकली टोल, नकली बैंक, नकली CMO और PMO अधिकारी भी पकड़े जा चुके हैं। जो देखकर लोगों ने कहा, लगता है जब अमित जी ने कहा था “कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में,” तो चोर, लुटेरे और ठगों ने उसे कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया”।
Source: aajtak