ख़बर आ रही है आंध्र प्रदेश से, जहां अपने दिमाग के ऑपरेशन के दौरान एक महिला का मजे से फ़िल्म देखने का वीडियो सामने आया है।
दरअसल डॉक्टर महिला के ब्रेन ट्यूमर निकालने के लिए ‘अवेक क्रेनियोटॉमी’ नाम का ऑपरेशन कर रहे थे जिसमें मरीज़ होश में ही रहता है। ऑपरेशन लंबा चलने के कारण डॉक्टर ने महिला को फ़ोन पर उनकी पसंदीदा फ़िल्म लगाकर दे दी ताकि वह बोर न हो जाए।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देख लोगों ने मजे लेते हुए कहा, “तेलुगु फ़िल्में तो होती भी ऐसी ही हैं कि दिमाग निकालकर ऑपरेशन कराते वक्त ही देखी जा सके”।
Source: Instagram