क्या शुभ कार्य के लिए ही शुभ मुहूर्त निकलवाया जाता है? ऐसा ज़रूरी नहीं।
महाराष्ट्र के बारामती से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां चोरों ने 1 करोड़ रुपए की डकैती करने के लिए पहले ज्योतिष से मुहूर्त निकलवाया। फिर मुहूर्त के मुताबिक डकैती की। डकैती कामयाब भी रही।
मगर 4 महीने बाद उन चोरों का बुरा समय आ ही गया जब उनके लूट का पर्दाफाश हो गया और डकैत पुलिस के गिरफ्त में आ गए।
क्योंकि डकैती की जानकारी पाँचों चोरों के साथ ज्योतिषी को भी थी, इसलिए पुलिस ने पांच डकैतों सहित ज्योतिषी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है।
Source: Aajtak