खबर आ रही है अहमदाबाद से जहाँ 2 लोगों ने 2 किलो सोना खरीदा और बदले में पाँच-पांच सौ के ऐसे नोट दिए जिनपर गांधीजी की जगह अनुपम खेर की फोटो छपी हुई थी।
इतना ही नहीं, नोटों पर ‘रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया’ की जगह ‘रिसोल बैंक ऑफ़ इंडिया’ और गड्डी की टेप पर ‘स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया’ को ‘स्टार्ट बैंक ऑफ़ इंडिया’ भी लिखा हुआ था।
अनुपम खेर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी, जिसपर लोगों ने मज़े लेते हुए कहा, “सर 2 अक्टूबर आ रहा है सावधान रहना, कहीं गांधीजी की जगह ये लोग आपको पकड़ कर आपका ही बर्थडे न मना दें”।
Source: navbharattimes