ग्रेटर फरीदाबाद में एक आठ साल के बच्चे ने कुछ ऐसा किया कि वो बड़े बूढ़ों के लिए भी मिसाल बन गया।
दरअसल, सेक्टर-86 स्थित ओमेक्स हाइट सोसायटी में ट्यूशन पढ़ने जा रहा आठ साल का बच्चा गर्वित लिफ्ट में दो घंटे तक फंसा रहा, लेकिन इसके बाद उसने जो किया वह कई लोगों के लिए हैरान करने वाला था। लिफ्ट में प्रवेश करने के कुछ देर बाद ही वह दूसरी मंजिल पर फंस गई, जिसके बाद उसने लिफ्ट का दरवाजा खटखटाया और मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन जब बाहर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, तो घबराने या रोने के बजाय, गर्वित ने अपना होमवर्क करना शुरू कर दिया।
जब आठ साल के गर्वित को बाहर निकाला गया तो वह सुरक्षित और स्थिर था क्योंकि लिफ्ट में फंसने के बाद उसने अपना आपा नहीं खोया। और उसका होमवर्क भी पूरा हो चुका था।
Source: the lallantop