खबर आ रही है कानपुर से जहां कल देर रात तीन चोर एक घर में ताला तोड़कर घुस गए। चोरी करने से पहले चोरों ने शराब पीकर पार्टी की। फिर उसके दो साथी साथी लाखों का मालकर समेटकर भाग गए, जबकि एक साथी वहां बैडरुम में सो गया।
अगले दिन पड़ोसी रामजी ने जब चोर को जगाया तो चोर पड़ोसी से पूछने लगा “तू मेरे घर में कैसे घुसा। मेरी पत्नी और बेटी प्रीति व बेटा विपिन कहां हैं”
पड़ोसी राम जी समझ गये कि अभी इसका नशा नहीं उतरा है और उसे पीटते हुए बाहर खींचकर लाए फिर उसको नौबस्ता पुलिस के हवाले कर दिया।
Source: Bhaskar