भाई, बिहारी में शराबबंदी से इंसान ही नहीं अब जानवर भी परेशान हो गए हैं।
बनारस से बिहार के सोनपुर मेले में आया 2 करोड़ के राजा नाम के भैंसे को रोज़ 2 बोतल बीयर पीने की आदत है। लेकिन बिहार में शराबबंदी के कारण उसे बीयर मिल नहीं रही। जिसकी वजह से वो दिन भर परेशानी सुस्त पड़ा रहता है।
अब भाई, जिस भैंसे की नेटवर्थ 2 करोड़ है, उसका थोड़ा शराबी-कबाबी होना तो बनता है। बिहार सरकार को अमीर मेहमानों का तो ध्यान रखना ही चाहिए।
Source: Zee news




