ख़बर आ रही है पाकिस्तान से जहां एक बुक फेयर में किताबों से ज़्यादा शवारमा और बिरयानी बिक गई।
दरअसल, लाहौर में ये बुक फेयर साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए रखा गया था। लेकिन उसमें केवल 35 किताबें ही बिक पाईं। जबकि पाकिस्तान के लोगों उसी बुक फेयर में 1200 प्लेट शवारमा और 800 प्लेट बिरयानी चट कर गए।
ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देख लोगों ने कहा ‘बुक फेयर ने पाकिस्तान के साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा दिया हो या न हो, पाकिस्तानियों के पेट को ज़रूर बढ़ावा दिया है’।
Source : abplive