रामलीला के दौरान वानर बने 2 कैदी, वानरों की तरह ही जेल की दीवार फाँदकर हुए फरार

खबर आ रही है हरिद्वार से जहाँ रामलीला में वानर बने दो कैदी, वानरों की तरह ही जेल की दीवार फाँदकर फरार हो गए।

दरअसल, जेल की रामलीला में माता सीता की खोज चल रही थी और सभी लोग रामलीला देखने में सराबोर थे, जिसका फायदा वानर बने इन दोनों कैदियों ने उठाया और भाग गए।

हालांकि, पुलिस ने इन दोनों की तलाश शुरू कर दी है। ये खबर सुनकर लोगों ने मजे लेते हुए पुलिस वालों से कहा, “जैसे वानरों की तरह भागे हैं, केला लेकर ढूंढो, शायद जल्दी मिल जाएँ”

Source: indiatv

Share your love