चिड़ियाघर में दिखाने को नहीं था पांडा, तो कुत्तों को ‘ब्लैक एंड वाइट’ रंग कर बना दिया पांडा

खबर आ रही है चीन से, जहां एक चिड़ियाघर वालों के पास दिखाने को पांडा नहीं था, तो उन्होंने दो कुत्तों को ‘ब्लैक एंड वाइट’ रंग कर पांडा बना दिया।

दरअसल, चिड़ियाघर वालों की पोल तब खुली जब देखने आए लोगों के सामने ही एक पांडा भौंकने लगा। जिसके बाद लोगों को सच्चाई पता चली और वे अपने पैसे वापस मांगने लगे।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखकर लोगों ने कहा, ” ‘मेड इन चाइना’ जानवर तो ‘मेड इन चाइना’ सामान जैसे ही निकला – बिलकुल नकली”

Source: navbharattimes

Share your love