खबर है झारखंड के धनबाद ज़िले से जहाँ उन्नीस किलो गाँजा और भाँग चूहे खा गये।
दरअसल, जाँच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि ज़ब्त किए गए 10 किलो भांग और 9 किलो गाँजा को रखा था उसे बीते पाँच सालो में चूहों ने चट कर दिया.
राज्य मेंएक व्यक्ति एवं उनके बेटे को नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। चूंकि, अदालत में गवाही के साथ जब्त भांग-गांजा को सबूत के तौर पर दिखाना था, लेकिन चूहों द्वारा सबूत मिटा देने के कारण पुलिस ऐसा नहीं कर पाई।
फ़िलहाल इस मामले में चूहों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Source: aajtak