खबर है बिहार से जहां जिस समय ED भ्रष्टाचारियों के ठिकानों में छापेमारी कर रही थी उसी समय पीछे से शिक्षा माफिया ने ED की ही संपति पर क़ब्ज़ा कर लिया।
दरअसल, टॉपर घोटाले मामले से चर्चित बच्चा राय को जेल भेज दिया गया था। शिक्षा के नाम पर बच्चा राय ने अवैध संपत्ति भी बना ली था जिस पर ED ने कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया था।
लेकिन 7 साल के बाद जेल में रहने के बाद बच्चा राय बाहर निकला तो बेखौफ होकर ED द्वारा जब्त की गई संपत्ति जमीन पर अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया और इस बीच ED की संपत्ति पर भी क़ब्ज़ा जमा लिया और उसमे भवन का निर्माण करने लगा।
फ़िलहाल अपनी संपत्ति को कब्जा से मुक्त करने के लिए ईडी अब बिहार पुलिस से गुहार लगा रही है।
Source: thelallantop