फ़र्ज़ी वकील ने जीते 26 केस, असलियत सामने आने पे हुआ गिरफ़्तार

नकली अधिकारी बनकर लोगों को बेवकूफ बनाने के कई क़िस्से अपने पढ़े होंगे . ऐसा ही एक अजीबोगरीब हाल ही में सामने आया है.

दरअसल, असली वकील भी जहां सारे केस नहीं जीत पाते, वहां इस नकली वकील ने अपने सभी 26 केस जीत लिए.

न तो वो कभी लॉ स्कूल गया और न ही कानून की पढ़ाई की इन सबके बावजूद वो अच्छा वकील साबित हुआ.

मामला केन्या का है, शख्स का नाम ब्रायन मेवांडा जागी (Brian Mewanda jagi) है.

वो कोर्ट ऑफ अपील और हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के सामने अपने 26 अलग-अलग क्लाइंट्स का केस लड़ चुका है और सारे केस जीते भी हैं.

जज को भी कभी ये महसूस नहीं हुआ कि वो असली वकील नहीं है.

उसका ये कृत्य भी कभी सामने नहीं आता, अगर लॉ सोसाइटी ऑफ केन्या को उस पर संदेह नहीं होता. जब ब्रायन मेवांडा जागी नाम के असली वकील ने अपना अकाउंट एक्टिव देखा, तो उसने फर्म को शिकायत की और फ़र्ज़ी वकील की पोल खोल दी

Source: oneindia

Share your love